डुमरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पशु लोड ट्रक को किया जप्त।
SHIKHAR DARPANFriday, October 25, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
एसपी गिरिडीह द्वारा अवैध गोवंशीय पशु तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट थाना द्वारा 24 अक्टूबर को थाना क्षेत्र एनएच-19 चरकीटोंगरी के पास से अवैध तरीके से चोरी छुपे क्रूरतापूर्वक पशुओं को ट्रक संख्या बीआर 03जीए 5965 में लोड कर तस्करी करने हेतु ले जाने के क्रम में पकड़ा गया।उक्त ट्रक में गाय-08,गाय का बछड़ा-02,भैंस-10,भैंस का बछड़ा-09 लदा था।जिसे कसाई खाना में ले जाने से मुक्त कराया गया।इस संबंध में ट्रक चालक,सहचालक व मालिक एवं पशु तस्करी में संलिप्त के विरूद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त ट्रक चालक लल्लु साव उर्फ लालु साव (28) पिता स्व कन्हैया साव ग्राम लसाढ़ी थाना गढानी जिला आरा (भोजपुर) बिहार एवं सह चालक जितेन्द्र सिंह (35 ) पिता मदन सिंह ग्राम पवांर थाना पौना जिला आरा,सह चालक गुड्डु यादव (38) पिता राजेन्द्र यादव ग्राम अनाइठ थाना नवादा जिला आरा को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। छापामारी टीम में थाना प्रभारी निमियाघाट सुमन कुमार पुअनि अभिजीत कुमार आरक्षी/413 भागीरथ महतो,आरक्षी /405 सिकेश कुमार मोदी व आरक्षी/1186 प्रदीप कुमार केसरी चालक आरक्षी / 238 साकेत कुमार शामिल थे।