जमानतीय वारंटी अभियुक्त को खुखरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANSunday, October 20, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण वसंवाददाता।
गिरिडीह एसपी के निर्देशानुसार जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के जमानतीय वारंटी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है।इसी दौरान न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंटी अभियुक्त मो० शरीफ सा० मुश्ताक अंसारी पिता खरपोका थाना खुखरा एवं माननीय न्यायालय का G.R NO-849/16 के गैर जमानतीय वारंटी अभियुक्त पोचन दास पिता स्व० खेदन दास गाँव तुईयो थाना खुखरा को गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद न्याय हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया।