पीराटांड अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की करवाई में भारी मात्रा में जावा महुआ विनष्ट।
SHIKHAR DARPANSunday, October 20, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना प्रभारी एवं हरलाडीह ओपी प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव में अवैध शराब कारोबार ले विरूद्ध कार्रवाई की गई।जिसमें पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कामराटांड गाँव में पुलिस ने जावा महुआ को नष्ट किया है।नष्ट किए गए महुआ का वजन लगभग 210 किलो था। जिससे शराब बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था।इसी क्रम में शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कामराटांड गाँव में शराब बनाने का काम चल रहा है।इसी पर पुलिस ने सदल बल के साथ कामराटांड गाँव जाकर छापेमारी की और लगभग 210 किलो जावा महुआ जार में भरा हुआ था।सभी जार को घर से बाहर निकालकर पुलिस ने नष्ट कर दिया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।साथ ही हरलाडीह ओपी क्षेत्र के बिरगड़ी निवासी सीताराम हसदा के घर में 920 किलो जावा महुआ एवं 540 लीटर महुआ शराब को विधिवत जप्त कर विनष्ट किया गया।साथ ही कांड संख्या अंकित कर आगे की करवाई की जा रही है।