गिरिडीह के पार्वती हॉस्पिटल में नौनिहाल व उसके मां की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 19, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले में फिर एक बार नवजात बच्चे और उसकी माँ की जान डॉ की लापरवाही के कारण चली गई है।मामला पचंबा थाना के सामने संचालित पार्वती मल्टी हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह नौनिहाल और उसकी मां की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लेकिन परिजन उग्र हो कर कुछ कर पाते।इसे पहले ही सामने से पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और परिजनों को शांत कराया।जानकारी के अनुसार जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह गांव निवासी रंजीत यादव अपनी गर्भवती पत्नी 28 वर्षीय कालिका देवी को शुक्रवार की रात दस बजे एडमिट कराया गया था। एडमिट के दौरान कालिका देवी सही थी, लेकिन शनिवार की सुबह जब कलिका देवी को डिलीवरी हुई।
डिलीवरी के चंद घंटे बाद ही कालिका देवी और जन्म लिए नौनिहाल की मौत हो गईं। परिजनों के अनुसार कलिका देवी का ऑपरेशन पार्वती मल्टी हॉस्पिटल की डॉक्टर रूबी कुमारी ने किया था। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।वही हॉपिटल के प्रबंधक अभय कुमार ने परिजनों के आरोप से इंकार करते हुए कहा कि उनके हॉस्पिटल ने रूबी कुमारी एक बेस्ट महिला चिकित्सक के रूप में जानी जाती है। इसलिए वो नहीं मानते कि इलाज में किसी तरह का कोई लापरवाही हुआ होगा।परिजनों को ये पहले बताना चाहिए था कि मृतका का पहले ही हार्ट का ऑपरेशन हो चुका है। और ये बात परिजनों ने छिपाया था। अगर परिजन पहले बताते तो शायद उसी के अनुशार ट्रीटमेंट किया जाता। इधर मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है।