हरलाडीह ओपी पुलिस ने 620 किलो अवैध जावा महुआ किया जप्त।
SHIKHAR DARPANFriday, October 18, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित शराब कारोबारीयों को रोकने के उद्देश्य से लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान शुक्रवार को पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के पलमा हरदीबेड़ा गाँव में भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ बरामदगी का हरलाडीह पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया है ।पुलिस ने करवाई करते हुए पलमा के हरदीबेड़ा गाँव निवासी बंशी मंडल के घर से भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ जब्त कर उसे नष्ट कर दिया है।वही मामले की जानकारी देते हुए हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पलमा के हरदीबेड़ा गाँव में अवैध शराब बनाया जा रहा है।इसी सूचना के आधार पर करवाई की गई जिसमें हरदीबेड़ा गाँव निवासी बंशी मंडल के घर से 620 किलो जावा महुआ को जब्त किया गया।इसके बाद सभी को नष्ट कर दिया गया।साथ ही पुलिस द्वारा मामले को लेकर आगे की करवाई की जा रही है।