पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 115 वीं मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।मन की बात का एपिसोड टीवी चैनलों एवं सामुदायिक रेडियो सहित कई प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट किया गया था।जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 31 अक्टूबर की जयंती जो राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है, तथा झारखंड के धरती पुत्र भगवान बिरसा मुंडा से संबंधित अपने विचार व्यक्त करते हुए अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त हुआ ।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आने बाले सभी त्योहारों को लेकर लोगों को शुभकामना दी। मन की बात कार्यक्रम के बाद एक बैठक कर सोमवार को गिरिडीह भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के नामांकन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। नामांकन कार्यक्रम में पीरटांड़ से सैकड़ों कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों से गिरिडीह जाएंगे । बैठक में प्रखंड अजय सिंह,शरत भक्त ,मुन्नालाल उपाध्याय, श्याम प्रसाद,बबलू साव,अरविंद चंद्र राय,फलेंद्र सिंह,अरबिंद बर्णवाल,पंचम सिंह,बसंत सिंह,,मनोज पंडित,रिंकी देवी,सुमित कुमार, अंजू टुडू, प्रदीप सिंह,सोम पांडेय, कैलाश वर्णवाल सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे।