एसडीपीओ सुमित प्रसाद एवं इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद महतो ने बूथ संख्या 110 एवं 111 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मणटूंडा में कंफिडेंस बिल्डिंग मिजर्स (सीबीएम) का आयोजन किया गया जिसमें एसडीपीओ सुमित प्रसाद द्वारा उपस्थित सभी लोगों से निर्भीक़ होकर अपने बुद्धिमता का प्रयोग करते हुए बिना किसी भय,दबाव और बिना किसी प्रलोभन के अपना मतदान करने का आग्रह किया जिसपर सभी लोगो ने निर्भीक होकर मतदान करने का वादा किया। सभी लोगो ने एक नारा भी लगाया 'चुनाव का पर्व देश का गर्व'।इस दौरान निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार सदलबल उपस्थित थे।