मनोज साहू के नेतृत्व में पीरटांड़ व मुफ्फसिल के कई प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का किया घोषणा ।
SHIKHAR DARPANSunday, October 27, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मनोज साहू के नेतृत्व में पीरटांड़ व मुफ्फसिल क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों ने रविवार को बरगंडा में बैठक की और भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी को समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान समाजसेवी मनोज साहू के आवास पर हुए बैठक में भाजपा प्रत्याशी निर्भय शहाबादी पहुंचे और पीरटांड़ व मुफ्फसिल क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी बातों को श्री शाहाबादी के समक्ष रखा। इस दौरान श्री शाहाबादी ने सभी की बातों को सुनने के बाद क्षेत्र में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को बताने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया। इस दौरान श्री शाहाबादी ने कहा कि अगर उनकी जीत सुनिश्चित होती है, और राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में उनकी सभी मांगों को पूरा किया जायेगा।
मौके पर बैठक का नेतृत्व कर रहे मनोज साहू ने कहा कि वे पूर्व में काफी सक्रिय रूप से राजनीति में थे और उन्होंने निर्भय शाहाबादी के कार्यकाल के साथ ही वर्तमान विधायक के कार्यकाल को भी देखा है। कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाए की गई है। चुनावी लाभ लेने के लिए बिना किसी निविदा के सिर्फ शिलान्यास किए गए है। कहा कि उन्होंने पीरटांड़, मुफ्फसिल व शहरी क्षेत्र के अपने समर्थकों के साथ गहन मंथन करने के बाद इस बार भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। बैठक में पंसस योगेन्द्र तिवारी,नवीन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।