Type Here to Get Search Results !

अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव से जुड़े अन्य विषयों पर बैठक का आयोजन।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

निर्वाची पदाधिकारी,33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीएम डुमरी मो शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में नाम निर्देशन पत्र एवं चुनाव से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया है।बैठक में सभी राजनीतिक दलों प्रतिनिधि तथा निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।एसडीएम सह आरओ ने उपस्थित लोगों को 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे नॉमिनेशन प्रक्रिया एवं चुनाव से जुड़े अन्य प्रक्रिया की बिंदुवार जानकारी दी साथ ही बताया कि मतदान तिथि 20 नवंबर की सुबह 5:30 बजे से ही मॉक पोल शुरू हो जाएगा।बताया गया कि 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक पूर्वांह्न 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा वही़ 26 व 27 अक्टूबर को अवकाश के कारण नॉमिनेशन नहीं होगा जबकि 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी एवं 01 नवंबर को नाम वापस तिथि निर्धारित है।

बताया कि नॉमिनेशन कराने वाले अभ्यर्थी अपने साथ 4 व्यक्ति को ही कक्ष में ला सकते हैं।वहीं बताया कि चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के अनुमति को ऑनलाईन सुविधा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए जाऐंगे व ऑफलाईन मोड में अनुमति निर्गत किये जाऐंगें।बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 315458 मतदाता 373 बूथों में अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 160930 मतदाता पुरुष, 154525 मतदाता महिला तथा 3 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं।बताया कि किसी भी वाहन में बिना अनुमति के बैनर, पोस्टर,स्टीकर,झंडा को नहीं लगाना है।बैठक में डुमरी एलआरडीसी जीतराय मुर्मू बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ डुमरी शशिभूषण वर्मा सीओ नावाडीह अभिषेक कुमार झामुमो के लोकेश्वरं महतो,राजेश श्रीवास्तव आजसू नेत्री यशोदा देवी,छक्कन महतो भाजपा के हराधन महतो कांग्रेस नेता महेश भगत, नागेश्वर मंडल,सरफराज अहमद गुड्डु,करीम बख्श, जगदीश रजक,अजीत स्वर्णकार जेकेएलएम के संजय कुमार,रौशनलाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.