बीडीओ ने किया क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण।
SHIKHAR DARPANMonday, October 21, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीरटाड़ बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों का भ्रमण किया।बीडीओ ने खुखरा, सोबरनपुर, पोखरना के अलावे कई क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।साथ ही बीडीओ ने बताया कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, आवागमन के लिए सड़क आदि की सुविधा को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।विधानसभा चुनाव में वोट डालने आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।बीडीओ ने कहा कि सभी बूथों पर व्यवस्था का आकलन कर सबकुछ दुरुस्त किया जा रहा है।मौके पर बीडीओ के अलावे सम्बंधित कर्मी उपस्थित थे।