Type Here to Get Search Results !

डुमरी के ससरखो में झामुमो का जन सभा का हुआ आयोजन, कल्पना सोरेन रही मौजूद।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

ससारखो पंचायत के लक्ष्मी मैदान में सोमवार को झामुमो द्वारा आयोजित सभा में मुख्य अतिथि गांडेय विधायक सह झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने उपस्थित जन समूहों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका बेटा आप सबका दादा हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना को पूरा करने के लिए मां बहनों को मंईया सम्मान योजना का सम्मान दिया है।कहा कि गरीब,दलित,शोषित लोग गांव में ही निवास करते हैं और गांव का सपना को साकार करने के लिए हेमंत सोरेन हमेशा तत्पर रहते हैं।बीजेपी ने चुनाव से पहले हेमंत सोरेन को जेल भिजवाने का कार्य किया हमारे घर को तोड़ने का काम किया पर उनके मंसुबे नहीं हुए।केन्द्र सरकार ने राज्य में पीएम आवास बंद कर दिया जिसके बाद झारखंड की जनप्रिय हेमंत की सरकार ने अबुआ आवास योजना लाकर जरूरतमंदो को तीन कमरे का आवास देने का काम किया है।

साथ ही डुमरी विधायक सह मंत्री बेबी देवी की सोंच को अमलीजामा पहनाते हुए हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईया सम्मान योजना लाकर सूबे के आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया,इसी तरह से सावित्री बाई फुले योजना,सर्वजन पेंशन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना आदि दर्जनों योजना को लाकर झारखंड के लोगों को उसका हक व अधिकार देने का काम किया।कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के विकास एवं झारखंडियों की सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य में जूटे हैं।वहीं मंत्री बेबी देवी ने कहा कि दिवंगत जगरनाथ महतो जी के अधूरे कार्यों को पूरा करना है।कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है जिसमें और गति लाना है इसलिए इस चुनाव में भी झामुमो की इस परंपरागत डुमरी की सीट पर विजयी बनाना है।इसके पूर्व कल्पना सोरेन एवं बेबी देवी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया साथ ही 51 किलो का फूल माला पहनाया गया।अध्यक्षता झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो व संचालन कारी बरकत अली ने किया।इस दौरान मंत्री पुत्र अखिलेश महतो,रीतलाल मंडल,लालमणी सिंह,नूरउद्दीन अंसारी,कमलापति मंडल,उपेन्द्र महतो,मिथलेश महतो,जनार्दन यादव, कृष्ण सिंह,मनोज पंडित,रामचन्द्र मंडल,अशोक मंडल, शुकर बास्के,देवचंद मंडल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.