मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग की टीम चलाया गया जागरूकता अभियान।
SHIKHAR DARPANSunday, October 20, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
विधानसभा चुनाव 2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप कोषांग की टीम हाट बाज़ार पहुंच कर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने और निर्वाचन प्रणाली के बारे में जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वहां के आम मतदाताओ को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना है। साथ ही मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास करना है।
साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इसके अलावा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तिथि घोषित कर दी गई है, जिसके अनुसार मतदान की तिथि 20 नवंबर है। आप सभी को इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया। मौके पर सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान स्वीप कोषांग की सहयोगी पदाधिकारी के रूप में नीलम कुमारी, किरण कुमारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।