Type Here to Get Search Results !

जेएलकेएम पार्टी के सुप्रीमो जयराम महतो ने किया नामांकन पत्र दाखिल।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

जेएलकेएम पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस उपरान्त पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि एक नई जिम्मेदारी मिलती है तो उत्साह भी होती है एवं चुनौती भी होती है,सबसे पहले झारखंड की मुद्दा ,फिर डुमरी की मुद्दा है, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति हो।इन सभी मुद्दों को लेकर चुनाव लड रहा हूं। देखा जाए डुमरी पलायन की ओर अग्रसर है जिसे छोटे छोटे उद्योग लगाकर रोका जा सकता है,एक दौर होता है ,अब नव युवाओं का दौर है इसलिए आज हमारे साथ यूवाओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है।आप देख ही रहे हैं।इस जन सैलाब से अपनी जीत मे दिखाई दे रही है ।बस थोड़ी सी ओर मेहनत करने की आवश्यकता है।एक प्रश्न के जवाब मे कहा की हमने जो भी प्रत्याशी उतारा है सभी अपनी पहचान लोकसभा चुनाव में बनाई है।ओर लगभग 8 लाख 50 हजार वोट लेकर आए हैं।जो बहुत बड़ी बात है।लोकसभा में डुमरी विधानसभा से जितनी वोट मुझे मिली थी उसी के आसपास वोट रहेंगे।इस बार भी 90 हजार वोट आएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.