Type Here to Get Search Results !

पीरटांड़ में भाजपा का बैठक आयोजित ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता। 

पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कि गई । बैठक में आगामी 28 अक्टूबर को गिरिडीह विधानसभा सीट से भाजपा उमीदवार निर्भय कुमार शाहाबादी के नामांकन को सफल बनाने को विचार विमर्श किया गया । लेकर प विवाह भवन में किया गया। बैठक का संचालन अरविंद कुमार बर्णवाल एवं संतोष राणा ने संयुक्त रूप से किया।बैठक में पीरटांड़ से अधिक से अधिक लोगों को नांमाकन में ले जाने पर जोर दिया गया।निर्णय लिया गया कि सेकड़ो कार्यकर्ता नामांकन के दिन दर्जनों गाड़ी से जाए गे।इसके साथ ही चुनाव को लेकर कई अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।

साथ ही कार्यकर्ताओं को बताया गया कि पीरटांड़ के 101 बुथों में से लोकसभा चुनाव में हमने 33 बूथ पर लीड लिया था, जिसे इस बार बढ़ाना है और विधानसभा चुनाव में 66 बूथ पर हमे लीड करना है। कार्यकर्ताओं को जोर देते हुए कहा गया कि अपना अपना बूथ सबसे मजबूत करने पर ध्यान दें।चुनाव के दिन पहले मतदान फिर जलपान की बात की गई।बैठक में उपरोक्त के अलावे बबलू साव,श्याम प्रसाद,अरविंद चंद्र राय,मुन्नलाल उपाध्याय, फलेंद्र सिंह, शमशाद आलम, बसंत सिंह, बबलू सिंह,बालेश्वर यादव, पंचम सिंह,मनोज पंडित,रिंकी देवी,अंजू टुडू, भवानी सिंह,अंबुज मदक, दीनदयाल सेन,भरत कुमार साहू,अमर तुरी, प्राण बल्लभ भक्त, मुकेश मंडल, दिनेश स्वर्णकार,बंधु महतो,चोला गोप,जीवलाल पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.