गिरिडीह पुलिस ने घर से शराब व गांजा किया जप्त,घर मालिक भी गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANThursday, October 24, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत टुण्डी रोड मोहनपुर स्थित गुमटी एवं घर मे गांजा रख कर कुछ लोगो के द्वारा गांजा बेचा जा रहा है।इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर गिरिडीह के नेतृत्व मे मुफ्फसिल थाना प्रभारी एवं नगर थाना प्रभारी के द्वारा टीम का गठन करते हुए एफ.एस.टी. के द्वारा छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में डोमन राणा उम्र करीब 50 वर्ष पे० स्व० महावीर राणा के गुमटी एवं घर से 0.647 किलो ग्राम गांजा एवं अग्रेजी शराब 20.75 ली० तथा राजकुमार राणा उम्र 45 वर्ष पे० स्व० महावीर राणा के दुकान एवं घर के बेड रुम मे पलंग के निचे छुपा कर रखे 15.227 कि० ग्राम गांजा एवं अग्रेजी शराब 41.95 ली० बरामद किया गया।
उपरोक्त गांजा एवं शराब के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई परंतु कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ के क्रम में बताये की उपरोक्त गांजा धनबाद से खरीद कर लाते है तथा ज्यादा मुनाफा कमाने के उद्देश्य थोडा-थोडा कर, गुमटी मे रख कर बिक्री करने का काम करते है। बरामद गांजा एवं अग्रेजी शराब को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। उपरोक्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-317/24 दिनांक-23.10.2024,धारा-292/274/275 BNS, 47 (A) उत्पाद अधि० एवं 20/22 NDPS Act दर्ज की गई है।छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर श्जितवाहन उरांव, सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गणेश रजक,मुहफ़्सील थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो,नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित कई जवान शामिल थे।