गिरिडीह पुलिस को करहरबारी के मनीष साव के घर से 40 पेटी विदेशी शराब एवं 1005 ग्राम गांजा बरामद।
SHIKHAR DARPANThursday, October 24, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ की पचम्बा थाना अंतर्गत ग्राम-करहरबारी स्थित मनीष साव उर्फ छोटु साव,उम्र 43 वर्ष, पिता- स्व० लक्ष्मण साव के घर मे अवैध शराब एवम गांजा छिपाकर रखा हुआ है एवं बिक्री कि जा रही है।जिसकी सूचना गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार एवं साईबर डीएसपी आबिद खान द्वारा प्रेस वार्ता आयोजन कर दी गई।प्रेसवार्ता में बताया गया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया।जिसमें सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक एवं पुलिस उपाधीक्षक 02 कौशर अली के नेतृत्व मे एफ.एस.टी. टीम के साथ करहरबारी स्थित मनीष साव उर्फ छोटु साव के घर का छापामारी करते हुए तलाशी लिया गई।तलाशी के क्रम मे मनीष साव उर्फ छोटु साव के घर के रुम मे पेटी मे छिपाकर रखी गई करीब 40 पेटी विदेशी शराब कुल 498 बोतल एवं सादे प्लास्टिक मे रखा 1005 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
मनीष साव उर्फ छोटु साव से उक्त विदेशी शराब एवं गांजा का वैध कागजात की मांग की गई। लेकिन कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ के क्रम मे बताए की उपरोक्त गांजा एवं दारु गोपाल साहु पिता-खोसी साहु बुढ़वा तालाब पचम्बा के पास से खरीदते हैं तथा ज्यादा कमाने के उद्देशय से थोड़ा थोड़ा कर घर मे रखकर बिक्री करने का काम करते हैं। बरामद गांजा एवं अंग्रेजी शराब को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।साथ ही मनीष साव उर्फ छोटु साव को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त संबंध मे पचम्बा थाना कांड सं0-142/24, दिनांक-23.10.2024, धारा-274 बी0एन0एस० एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम एवं 20/22 NDPS Act दर्ज की गई है।वही छापामारी छापामारी दल में उपरोक्त के अलावे पचम्बा अंचल पु०नि० मन्टु कुमार, एफ०एस०टी० मजिस्ट्रेट राजेन्द्र पंडित,पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार, रोजलीना हाँसदा,सोनु कुमार वर्मा, प्रशांत कुमार सिंह, सहित कई जवान शामिल थे।