Type Here to Get Search Results !

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के समाप्ति के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मतदाता जागरूकता हेतु इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के समाप्ति के उपरांत समाहरणालय सभागार में सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने स्वीप एक्टिविटी से संबंधित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा सभी प्रतिभागियों से मतदान पर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। खेल के महत्व और उद्देश से सभी को अवगत कराया गया। उपायुक्त ने कहा कि खेल को पूरा आनंद के साथ खेले और इसी सकारात्मक ऊर्जा के साथ लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें और बढ़ चढ़ कर योगदान दें।

साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आर्ट एंड कल्चर, फूड फेस्टिवल, आदिवासी परिधान, इको टूरिज्म, एडवेंचर एक्टिविटी आदि से संबंधित कार्यक्रम किए जायेंगे। विभिन्न स्थानों में उक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग से जुड़ने की अपील की। साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण/अधिकारी/कर्मी/खिलाड़ी, प्रेस के बंधु आदि का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना है। साथ ही सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इस आयोजन में चयनित विजेता प्रतिभागी व उपविजेता प्रतिभागी की सूची इस प्रकार है।

Men's Double के तहत प्रथम पुरस्कार अभिषेक कुमार और विकास कुमार तथा रनरअप में श्री नमन प्रियेश लकड़ा और सृजन तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले दीपक कुमार और अमित तुरी है। इसके अतिरिक्त Men 's Single के तहत विनर रोशन यादव और रनरअप में आदर्श पांडेय तथा तृतीय पुरस्कार डी राजवीर को प्राप्त हुआ। मिक्सड डबल के तहत विनर अमित तुरी और कृतिका कृष्णा तथा रनरअप में डी राजवीर और सोमिली तार्वें तथा महिला सिंगल के तहत विनर प्रांजल कुमारी तथा रनरअप में सोमिली तार्वें है। सभी को उपायुक्त ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा निर्वाचन प्रणाली में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग की टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.