पीरटांड़ में चुनावी कार्यालय का निर्भय शाहाबादी ने किया उद्धाटन।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 29, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखड़ मुख्यालय स्थित विवाह भवन में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के द्वारा मंगलवार को कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों को माला और पार्टी का पटा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया।भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने कहा झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही पार्टी का हर वादा और संकल्प पुरा किया जाएगा।राज्य में जीत बीजेपी की ही होनी चाहिए, क्योंकि यह पार्टी के हर कार्यकर्ता के स्वाभिमान का सवाल है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी के पंच प्रण को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया।निर्भय शाहाबादी ने कहा कि इस बार पार्टी गिरिडीह विधानसभा सीट से जीत का परचम लहरायगी।उन्होंने कहा इस ताकत को 20 नवंबर को मतदान के दिन उपयोग करके बीजेपी को भारी मतों से विजयी बनाना है। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ कर सुनील सोरेन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । मौके पर विनीता कुमारी,श्याम प्रसाद,बबलू साव,सिकंदर हेंब्रम,मनोज मंडित,अजय सिंह,पंचप सिंह,बालेश्वर यादव,सुमित कुमार,कौलेश्वर दास,सहदेव साव,अंजू टुडू,रिंकी देवी,रेखा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।