नोमनेशन के आखरी दिन गिरिडीह जिले के विभिन्न विधानसभा सीटों पर कई दिग्गज नेताओं ने किया नामांकन।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 29, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह में राजनीतिक सरगर्मियां तेज दिखी, क्योंकि सोमवार को गिरिडीह जिले के छः विधानसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन को लेकर हर तरफ उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ देखी गई,साथ ही पूरे जिले में गहमागमी का माहौल रहा।सभी प्रत्याशियों ने पहले शक्ति प्रदर्शन किया।वही नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।इसी के साथ आज से विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है।
*गिरिडीह विधानसभा* जबकि गिरिडीह विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ओमप्रकाश महतो ने भी अपना नामांकन किया। *राजधनवार विधानसभा* राजधनवार विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राकेश मिश्रा, निर्दलीय ने निर्वाची पदाधिकारी, 28 धनवार-सह-अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
*जमुआ विधानसभा* जमुआ विधानसभा क्षेत्र से संजय दास (निर्दलीय) ने निर्वाची पदाधिकारी 30 जमुआ-सह-अपर समाहर्ता के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।इसके अलावे महेंद्र रजक (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने निर्वाची पदाधिकारी, 30 जमुआ-सह-अपर समाहर्ता के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।जबकि जमुआ विधानसभा क्षेत्र से गौरव कुमार (आजाद पार्टी) ने निर्वाची पदाधिकारी, 30 जमुआ-सह-अपर समाहर्ता के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान सभी प्रत्याशी के साथ उनके हजारों समर्थक भी आए थे।
*गांडेय विधानसभा* गांडेय विधानसभा क्षेत्र से दिनेश प्रसाद वर्मा, (निर्दलीय) ने निर्वाची पदाधिकारी, 31 गांडेय विधानसभा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। *बगोदर विधानसभा* विधानसभा चुनाव को लेकर के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया अनुमंडल में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया है जिसमें बगोदर विधानसभा में प्रत्याशियों छः प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है जिसमें जेएलकेएम के प्रत्याशी डॉक्टर सलीम अंसारी बीएसपी के प्रत्याशी संतोष कुमार निर्दलीय प्रत्याशी जागेश्वर वर्मा लोकहित अधिकार पार्टी अजय रंजन,एक अन्य प्रत्याशी ने नामांकन करवाया है।