झारखंड विधानसभा चुनाव में अर्धसैनिक बल की 119 कंपनी रहेगा तैनात।
SHIKHAR DARPANMonday, October 21, 2024
0
राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस बार राज्य में 2 चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को संपन्न होगा। वहीं, इसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड पुलिस भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है, ताकि नक्सल प्रभावित इलाकों में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा सके। इसके लिए विधानसभा चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बल की 119 कंपनी झारखंड में तैनात होगी। जिसमें 11 हजार जवान रहेंगे। इनमें से कई कंपनी अर्धसैनिक बल झारखंड आ चुकी हैं। झारखंड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग से 590 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की थी। विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में अर्धसैनिक बल की कुल 119 कंपनियां तैनात होंगी। इसमें बीएसएफ की 43 कंपनी, सीआरपीएफ की 36, आईटीबीपी की 15, सीआईएसएफ की 10 और एसएसबी की 15 कंपनी शामिल हैं।