Type Here to Get Search Results !

माँ मथुरासिनी पूजा कार्यक्रम में पहुँचे बगोदर वा टुंडी विधायक।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह स्थित माहुरी छात्रावास में चल रहे दो दिवसीय माँ मथुरासिनी पूजनोत्सव का हुआ समापन।इसे लेकर के  पूजनोउतसव के दूसरे तथा अंतिम दिन मंगलवार की सुबह  बजे के साथ झंडोत्तोलन किया गया।जिसके बाद  माँ मथुरासिनी मंदिर मे विधि विधान के साथ पूजा किया गया।  पश्चात प्रसाद का वितरण एवं संध्या 6 बजे से भवय रूप से  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रात्रि सास्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से बगोदर विधायक सह कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी विनोद सिंह, टुंडी विधायक मथुरा माहतो,जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह,माले नेता राजेश सिन्हा,सुमन सिन्हा सहित कई गणमाणय लोग ने अपनी उपसतिथि दर्ज की।

इसके साथ विशाल भण्डारा का भी आयोजन किया गया। जिसमे बडी संखया मे लोगो ने पर्साद गृहण किया। इस पूरे पूजनोतसव के कार्यक्रम को सफल बनाने मे संरक्षक सुजय राज भदानी, अध्यक्ष गोपाल दास भदानी,सचिव अरूण कुमार गुप्ता,  कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार तरवे ,संयोजक राज कुमार चरणपहाडी ,गिरीडीह महिला समिति की अध्यक्षा राखी टारको एवं उनकी सहयोगी सदस्यगण  एवं केन्द्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तरवे ,नवयुवक समिति के आकाश सुमन एवं उनकी पूरी टीम एवं छात्रावास के विद्यार्थियो सौरभ कुमार आदि एवं समाज के सभी लोगो का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.