वाहन चेकिंग के दौरान निमियाघाट पुलिस ने जब्त किए लाखों रूपये।
SHIKHAR DARPANWednesday, April 03, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए निमियाघाट पुलिस ने इसरी बाज़ार स्थित अरगाघाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नगदी बरामद किया है।इस बाबत नोडल मजिस्ट्रेट सह डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना ने बताया कि विभिन्न वाहनों को चेक करने दौरान अलग अलग वाहनों से लगभग 29 लाख रुपये जब्त किए गए जिसे जब्त करते हुए जांच हेतु अग्रतेर कार्रवाई हेतू उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।इधर पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान राशि जब्त करने से बड़े व्यवसाय करने लोगो को परेशान देखा जा रहा है।