गिरिडीह जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड जंगल में बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला प्रकाश में आय है।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड जंगल में बुधवार की सुबह ग्रामीण घूम रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने जंगल में एक शव को देखा शव अर्धनग्न स्थिति में था।जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी ताराटांड थाना पुलिस को दी गई।जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पाया था।वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।