गिरिडीह जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार।
SHIKHAR DARPANThursday, April 11, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
रमजान का पवित्र महीना पूरा होने पर गुरुवार को ईद उल फितर मनाई गई।एक महीने तक रमजान का महीना चलने के बाद गिरिडीह में रोजेदारों का उत्साह देखते ही बना।ईद के मौके पर जिले के सभी ईदगाह में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ देखी गई। नमाजियों ने ईद के मौके पर नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। सुबह में ईद की नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
इस दिन घरों में सेवई, खीर बनाई जा रही है।छोटे बच्चों से लेकर युवा और वृद्ध समेत महिलाए भी पर्व के उत्साह में दिखी।जहाँ एक और जिले के शहरी क्षेत्र के बरवाडीह ईदगाह, भंडारीडीह ईदगाह समेत दर्जन भर से अधिक इदगाहो में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा करते दिखे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर खास व्यस्था किया गया था। जिले के नगर थाना और मुफ्फसिल थाना प्रसाद के साथ पुलिस जवान मुस्तैद नजर आए।