घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
SHIKHAR DARPANThursday, April 11, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के भारती चलकरी गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद को लेकर 30 वर्षीय पिंकी देवी ने घर के ही कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। जिसके बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला को कमरे से बाहर निकाला और आनन-फानन में महिला को पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी बात को लेकर सास बहू के बीच झड़प हुई देखते ही देखते बात इतना बिगड़ गया की बहू ने कमरे में बंद होकर गुस्से में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
वहीं मृतक की पहचान भारती चलकरी पंचायत के चेंगधरी गाँव निवासी सुभाष ठाकुर की पत्नी 30 वर्षीय पिंकी देवी के रूप में किया गया है।घटना के बाद मामले की जानकारी पीरटांड़ थाने को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।वही मामले की जानकारी देते हुए पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामला घरेलू बिबाद का है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद खुलासा हो जाएगा।