पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को ईद ए मिलाद उन नबी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । प्रखंड क्षेत्र चिरकी, खरपोका, तुइयो, खुखरा, बदगांवां , सिमरकोढी,चिलगा, पालगंज, नावाडीह पंचायतों के अलावे अन्य जगहों पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा ईद उल फितर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर छोटे से बड़े अलीम ओलमा,एवं आम ग्रामीण बच्चे - बच्चियों ने नए कपडे पहन कर एक दूसरे को ईद उल फितर का मुबारक बाद दिया । बच्चों एवं लोगों में खासा उत्साह देखा गया।पुरे प्रखंड में शांती पूर्ण वातावरण में ईद मनाई गई। खुखरा में खुखरा पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक भी शामिल हुए। इधर ईद उल फितर को शांती एवं सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी,पीरटांड थाना प्रभारी ,खुखरा थाना प्रभारी ,हरलाडीह ओपो प्रभारी अपने पूरे टीम के साथ मोर्चा संभाले हुवे थे।