बगोदर पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच लोगों को किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANWednesday, April 03, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बीते मंगलवार को बगोदर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र घंघरी टांड में 20-25 की संख्या में लोग जुवा खेल रहे है। इसकी सूचना गिरिडीह एसपी को दी गई,जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बगोदर-सरिया के नेतृत्व में एक टिम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से जुवा खेल रहे लोगो में से पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया। तथा जुवा खेलने में प्रयुक्त तिरपाल, ताश के पते एवं दाव में लगे 24110 रुपया एवं घटनास्थल से सात मोटरसाईकिल जप्त किया गया।
इस संबंध में बगोदर थाना कांड संख्या 47/24 दिनांक 02.04.24 धारा-290/420/24 भा०द०वि० एवं 11 बंगाल जुवा अधि० दर्ज किया गया।और गिरफ्तार अभियुक्त को कागजी प्रक्रिया के बाद न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया।गिरफ्तारी लोगों में जगदीश महतो गांव बेको थाना बगोदर,मनोज कुमार गांव प्रतापपुर थाना निमियाघाट, फलजीत कुमार महतो गांव बेको पुर्वी थाना बगोदर,सुरेश ठाकुर गांव इसरी थाना निमियाघाट, टहल मंडल गांव पोचरी थाना बगोदर सभी का जिला गिरिडीह शामिल है।