आगामी लोकसभा चुनाव एवं मनरेगा योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित ।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 02, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्ष में सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही मनरेगा योजनाओं के बेहतर संचालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की गई तथा मौके पर उपस्थित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया । मनरेगा विभाग से संबंधित कार्यों पर विशेष चर्चा कि गई । बीडीओ ने कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना जिनके लिए चलाई जा रही है, अंतिम पायदान के लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचे। लोगों को योजनाओं की जानकारी समय से मिले।वही मनरेगा योजना के तहत चल रही योजनाओं के कार्य को जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया गया।
साथ ही अधूरे कार्यों को पूरा कराने की जवाबदेही कार्यक्रम पदाधिकारी पर तय किया गया। समीक्षा बैठक के बाद आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा कि गई । गया।बीडीओ ने अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में आप सभी को मतदाताओं को जागरूक करें और जिस क्षेत्र के जिस बूथ में वोट प्रतिशत कम है उसे बढ़ाने पर जोर दे। कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करना है। मतदान केंद्र में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है कि नहीं इसका जांच करना है। बैठक में आर्यन कुमार, अविनाश कुमार, पीयूष कुमार बर्णवाल, निखिल कुमार,अजित सिंह,अमित सिन्हा,सचिन कुमार,बिनोद कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।