वाहन जांच अभियान के तहत गुरूटांड़ चेक पोस्ट में चार पहिया वाहन से डेढ़ लाख रुपये बरामद।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 02, 2024
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोकसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के तहत सोमवार की रात्रि निमियाघाट थाना क्षेत्र के गुरूटांड़ चेक पोस्ट में एक चार पहिया वाहन से डेढ़ लाख रुपये बरामद किया गया है।पुलिस बरामद रूपये की जांच पड़ताल में जूटी है।इस दौरान जयकुमार तिवारी एफएसटी मजिस्ट्रेट सब-इंस्पेक्टर हरीश कुमार सिंह (पीएस-निमियाघाट) द्वारा जांच के दौरान गुरुटांड चेकपोस्ट निमियाघाट (डुमरी ब्लॉक) पर 150000 रुपये की नकद राशि मिली।चेकपोस्ट का एसडीएम शहजाद परवेज एसडीपीओ सुमित प्रसाद बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशिभूषण वर्मा निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।