विशाल कलश यात्रा के साथ ही मथुरासिनी पूजा का आयोजन।
SHIKHAR DARPANTuesday, April 02, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज में मंगलवार को माहुरी वैश्य मंडल की और से विशाल कलश यात्रा निकालकर कुल देवी माँ मथुरासिनी की पूजा आयोजित कि गई ।माहुरी समाज की महिलाओं, युवतियों ने कलश माथे पर रखकर राजागढ पूजन पंडाल से कलश यात्रा निकाली जो पालगंज के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ राजा तालाब पहुंची जहां विधिवत पूजन के साथ महिलाओं ने कलश में जल भरकर वापस पूजा स्थल तक आईं जहां मथुरासिनी के जयकारे के साथ कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। ढोल बाजों के साथ निकली शोभा यात्रा में माहुरी समाज के लोगों ने कुलदेवी मथुरासिनी के जयकारे लगाते नगर भ्रमण भी किया ।
पंडित प्राण बल्लभ भक्त के मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापन पंचदेव पूजन नवग्रह पूजन षोडश मातृका पूजन कर प्रधान देवी मथुरासिनी की पूजा आराधना की गई । पूजनोपरांत अपने स्वजातीय बंधुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया । वहीं रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजिन किया गया। कार्यक्रम में गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष राम, प्रह्लाद राम ,गौरव राम,रतन राम, धीरज स्वार्थी, गोपाल राम,गोलू राम,आकाश गुप्ता,नितेश राम ,अमन गुप्ता,अशोक राम,शिव प्रसाद राम, आशुतोष राम, समेत माहुरी समाज के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।