Type Here to Get Search Results !

प्राइवेट कोचिंग संगठन एप्टा के कार्यक्रम में कोचिंग शिक्षकों का किया गया सम्मान।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरीडीह के एक स्थानीय होटल में शनिवार को एप्टा संगठन द्वारा प्राइवेट कोचिंग *शिक्षक सम्मान समारोह 2024* का आयोजन किया गया। बैठक में अतिथि के रूप में अर्का जैन यूनिवर्सटी के डेलीगेट्स एवं एप्टा संगठन के मुख्य संरक्षक राजेश सिन्हा उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता एप्टा के सचिव अधिवक्ता सूरज नयन एवं संचालन एप्टा के संयुक्त सचिव सह कॉर्डिनेटर आलोक मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम एप्टा के सचिव सूरज नयन ने एप्टा के गठन वर्ष 2015 से अबतक के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से उपस्थित सदस्यों को बताया। इसके अलावे एप्टा द्वारा भविष्य में किये जाने वाले समाजिक कार्यक्रम एवं योजना के बारे में उपस्थित शिक्षकों को बताया।

मुख्य संरक्षक राजेश सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2024 से 2028 के लिए एप्टा संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव होना है, तब तक के लिए वर्तमान कमिटी ही वर्किंग कमिटी के रूप में कार्य करती रहेगी। इसके बाद अर्का जैन युनिवर्सिटी से आये अतिथियों ने उपस्थित सभी शिकक्षों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम का समापन आलोक मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन से किया।इस कार्यक्रम में  प्राइवेट कोचिंग सेंटर के लगभग 50 से ज्यादा शिक्षक शामिल थे। जिनमें विकाश तिवारी, चंचल मिश्रा, अशोक गुप्ता, सुबी आलम, दीपक श्रीवास्तव, निशांत भास्कर, श्रीमति प्रीति भाष्कर, आफताब आलम, प्रणव मिश्रा शहीत कई लोग शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.