मधुबन में भाजपा का विधान सभा स्तरीय बैठक का आयोजन।
SHIKHAR DARPANSaturday, April 06, 2024
0
*बैठक सुरु होते ही कार्यकर्ताओं ने जमकर किया सांसद का विरोध ।
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित मध्य लोक शोध संस्थान में शनिवार को गिरिडीह विधानसभा स्तरीय भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अध्यक्षता में की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी उपस्थित थे । बैठक में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के चार मंडल क्रमशः पीरटांड़, गिरिडीह पूर्वी भाग, गिरिडीह मध्य भाग, एवं गिरिडीह नगर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए । बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम गान के साथ की गई ।
बैठक में जैसे ही नेताओं ने बोलना प्रारंभ किया की कार्यकर्ता हल्ला मचाने लगे 5 सालों तक सांसद द्वारा अपेक्षा का आरोप लगाकर हल्ला करने लगे जिससे बारी-बारी से जिला अध्यक्ष महादेव दुबे प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश साहू दिनेश यादव आदि लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता एक नहीं माने अंत में कार्यकर्ताओं को पहले बोलने की छुट दी गई सभी लोगों ने एक स्वर से सांसद पर उपेक्षा का आरोप लगाया जिसे सांसद ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि जो गलती हुई है उसे दोहराया नहीं जाएगा गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में 90% भाजपा के लोगों और 10 प्रतिशत आजसू के लोगों को सांसद प्रतिनिधि एवं योजनाओं से उन्हें जोड़ा जाएगा । इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान इस बार 400 पार पर काम करने पर जोर दिया गया। बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को नए मतदाताओं को जोड़ने की सलाह दी गई कहा गया कि जिस तरह 370 धारा जम्मू कश्मीर में समाप्त की गई उसी तरह हर एक बुथ में 370 नए मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य है ।
बारी बारी से गिरीडीह विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्षों से भाजपा द्वारा चलाये गए कार्यक्रम की समीक्षा की गई।प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने लाभार्थी सम्पर्क,सरल एप,नमो एप,विकसित भारत संकल्प यात्रा,बूथ कमिटी आदि के बारे में मण्डल अध्यक्षों से प्रगति की समीक्षा की । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने सभी मण्डल अध्यक्ष को कई दिशा निर्देश भी दिया।भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष से भी युवा सप्ताह,माइक्रो डोनेशन सहित अन्य कार्यक्रम के बारे में समीक्षा किया। बैठक में पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, विभाकर पांडेय, प्रकाश सेठ,विनय सिंह,शरत भक्त,विनीता कुमारी,श्याम प्रसाद,रंजीत राय, सुभाष चंद्र सिन्हा,संदीप डंगेच, अजय सिंह,कामेश्वर पासवान,सिकन्दर हेम्ब्रम,नवीन सिंह,निर्भय सिंह,हरमिंदर सिंह बग्गा,उत्तम सिन्हा,दारा हाजरा,आशीष बॉर्डर,मिथुन चंद्रवंशी,संजीत सिंह पप्पू,सन्तोष राणा,अरविंद बर्णवाल, अमर तुरी,अरविंद चंद्र राय,फलेंद्र सिंह,पंचम सिंह, सुमीत कुमार,सुभम पांडेय,राजेश विश्वकर्मा