मौत का कारण का उच्चस्तरीय जांच हो , तंजील के परिवार को न्याय मिले माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा।
SHIKHAR DARPANSaturday, April 13, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
ज्ञात हो पिछले तीन दिन पहले भंडारीडीह निवासी मो तंजील अपनी टोटो लेकर निकला किंतु किधर गायब हुआ पता नही चला,जब उसी शाम तक तंजीम नही आया तो तंजील के पिता मो शमशाद ने नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाया, बहुत खोजा पर नही मिला,किंतु खंडोली में एक टोटो लावारिस पड़ा था और उसकी लाश डेम में थी पुलिस ने कल लाश को कब्जे में लेकर आगे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*टोटो चालक मो तंजील को दी गई श्रद्धांजलि रखा गया दो मिनट का मौन:- इधर टोटो वाले में भी अभी लगभग 60% जो 18 साल या 18 साल से कम के युवा गिरिडीह में टोटो चला रहे है,आगे एक अपने ही उम्र का बैठाकर स्कूल और कॉलेज के तरफ या कोचिंग सेंटर के तरफ ज्यादा देखे जाते है,ट्रेफिक को तबाह कर रहे है कम उम्र के लड़के,पुलिस को लिखित कार्यवाई के लिए देंगे श्री सिन्हा।नाबालिग को ऑटो मालिक लोग कमाई के चक्कर में चलाने के लिए दे देते है और नाबालिक टोटो चालक रोड पर जो मन करता है शहर को जाम करता है,इससे ट्रेफिक नियम से चलाने वाले चालक को भी भारी दिक्कत होती है।श्रद्धांजलि सभा में टोटो यूनियन के अध्यक्ष नबाब,सीनियर सहयोगी रतन गुप्ता,कोषाध्यक्ष कैफ़ी, अधिकारी कलाम ,मो आरिफ, रियाज,राज,विवेक राजू,दीपक जी,हसनैन आदि उपस्थित थे।