बिनोद धाम में खुलेआम बिक रहे मांस मदिरा पर रोक लगाने को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन।
SHIKHAR DARPANFriday, April 05, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी पंचायत स्थित बिनोद धाम परिसर में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता झामुमो नेता हीरालाल माहतो ने की। बैठक में बिनोद धाम परिसर में हो रहे अतिक्रमण एवं खुलेआम मांस मदिया बिक्री का बिरोध किया गया। उपस्थित लोगों ने बिनोद धाम परिसर में हो रहे अतिक्रमण एवं खुलेआम मांस मदिया बिक्री पर चर्चा की ओर इसका विरोध किया।बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह सांसद,विधायक, बीडीओ एवं पीरटांड़ थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने वीडियो सह अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी से यह मांग की है कि बिनोद धाम में खुलेआम बिक रहे मांस मदिरा एवं हो रहे अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया है। बैठक में हीरालाल महतो,नरेश कुमार महतो, चिंतामणि महतो, भोला महतो,भगत राम महतो,ओम प्रकाश महतो,मीतलाल महतो, प्रसादी महतो,डोमन महतो, कैलाश महतो, नीलकंठ महतो सहित कई लोग शामिल थे ।