खुखरा थाना क्षेत्र के खुखरा पंचायत स्थित संकटमोचन धाम मिश्रडीह मंदिर में रामनवमी पूजा समिति की एक बैठक आयोजित कि गई। बैठक में सर्वसम्मति से लगातार पांचवीं बार धीरज कुमार मिश्र को अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। साथी ही सचीव के लिए रोहित साव, कोशाध्यक्ष सुमन कुमार वर्णवाल को बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी पूजा पूरे धूमधाम से इस वर्ष मनाया जाए गा। बैठक में जगन्नाथ मिश्र, जयलाल राय, श्रीराम वर्णवाल, उदय पाठक, प्रभु प्रसाद, बलदेव मित्र, संतोष साव, विजय राय, पंकज कुमार शास्त्री सहित कई लोग शामिल थे।