Type Here to Get Search Results !

सीआरपीएफ बलों के आवासन स्थलों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का उपायुक्त ने दिया निर्देश।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दृष्टिगत चुनाव में ड्यूटी के लिए गिरिडीह आनेवाले CAPF बलों के आवासन (रहने) की उचित व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बेंगाबाद के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय, छोटकी खरगडीहा, झूपो देवी इंटर कॉलेज,बेलाटाड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहाबांक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदवारा व अन्य स्कूल/भवनों का भ्रमण कर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही इंटरमिडिएट स्ट्रॉन्ग रूम पंचायत सचिवालय गोलगो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने आवासन वाले स्थानों में स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, बिजली, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, गर्मी के मद्देनजर पंखा सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन करते हुए पदाधिकारियों को निदेशित किया। इसके अलावा उन्होंने पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करते हुए क्रियाशील बनाने एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था एवं शौचालय जाने वाले रास्तों के लिए साइनेज लगाने संबंधी निदेश दिया। 

इस दौरान उपरोक्त के आलावा आई.ए.एस. प्रशिक्षु सह सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बी.डी.ओ. बेंगाबाद, सार्जेंट मेजर, एपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.