Type Here to Get Search Results !

पीरटांड़ पुलिस ने 16 वर्षो से फरार चल रहे नक्सली को किया गिरफ्तार।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि पीरटांड थाना क्षेत्र के कई मामलों में नामजद वारंटी नक्सली अपने घर आया हुआ है।मिली सूचने के के बाद गिरिडीह एसपी के निर्देश पर एसएसपी कौशर अली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।इस टीम में पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार,पु०अ०नि० अमित कुमार,सुनील कुमार एवं दर्जनों जवानों को शामिल किया गया।जिसके बाद वारंटी नक्सली सनातन टुडू उम्र 31 वर्ष पिता योगा टुडू के घर छापामारी हेतु पुलिस ओझाडीह गांव गाण्डेय थाना पहुँची।

जहाँ से नक्सली सनातन टुडू को गिरफ्तार किया गया।बताया  जाता है कि नक्सली सनातन टुडू पीरटांड़ के कई कांडो में शामिल रहकर सक्रिय भूमिका निभाता था यह नक्सली 16 वर्षों से फरार चल रहा था। जो सोमवार की रात्री पुलिस के गिरफ्त में आया। इस नक्सली ओर पीरटांड़ थाना में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, सी०एल०ए० एक्ट एवं यु०ए०पी० एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है।नक्सली की गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह एसपी ने इसकी पुष्टि की ओर बताया कि बीते रात्री को इसे इज़के घर से गिरफ्तार किया गया है।



 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.