पीरटांड़ के बेलकतरी गांव में जल मीनार एवं कई चापाकल खराब,लोग पानी की समस्या से परेशान।
SHIKHAR DARPANSaturday, April 06, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
गर्मी ने अभी अपने पैर पसारना शुरु ही किए हैं की लोगों को पानी की दिक्कत आनी शुरु हो गई । तो आने वाले दिनों में पानी की सप्लाई के हालात क्या होंगे।इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।पीरटांड़ प्रखंड के मंडरो पंचायत के बेलकतरी गांव में पानी का समस्या से लोग परेश है।गांव मैं तीन चापाकल है जो वर्तमान में खराब पर है। जिस कारण लोगो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
वही गांव में सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक नल जल योजना के तहत एक जल मीनार लगाया गया है। वो भी कई महीनों से खराब पड़ा है। जिसको विभाग द्वारा कभी बनवाने को लेकर कदम भी नही उठाया गया है।जो चापाकल में जल मीनार का मोटर लगा है वो भी चापाकल खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जल मीनार के पोस्टर में दिया नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना दी है लेकिन फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।अब हाल यह है कि न तो अधिकारी पानी की समस्या पर ध्यान दे रहे है और न कोई जनप्रतिनिधि ऐसे में सवाल यह उठता है कि अखिर ग्रामीण की समस्या का समाधान कौन करेगा।