लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीरटाड़ बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों का भ्रमण किया।बीडीओ ने खमरबाद,बिशनपुर के अलावे कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।साथ ही बीडीओ ने बताया कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय, आवागमन के लिए सड़क आदि की सुविधा को लेकर बूथों का निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
लोकसभा चुनाव में वोट डालने आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर बीएलओ को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।बीडीओ ने कहा कि सभी बूथों पर व्यवस्था का आकलन कर सबकुछ दुरुस्त किया जा रहा है।मौके पर बीडीओ के अलावे सम्बंधित कर्मी उपस्थित थे।जिसके बाद बीडीओ ने ग्रमीणों के साथ पेंशन से सम्बंधित विचार विमर्श किया।जिसमें लोगों ने बीडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।वही बीडीओ ने सभी को आश्वासन दिया है कि जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए गा।