Type Here to Get Search Results !

पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करें विभाग : जिप सदस्या।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने शनिवार को एक प्रेस व्यान जारी कर कहा कि डुमरी प्रखंड के दर्जनों गांव के ग्रामीण पीने की पानी के लिए मोहताज है और विभाग चैन की नींद सो रहा है,हमारी लगातार शिकायत के बाद भी पता नहीं किसकी दबाव के कारण शिकायत का अनसुना किया जा रहा है,जिप सदस्या ने कहा कि डुमरी जामतारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना मरामत के आभाव में पांच माह से बंद है जिसकी मरामत कराने के लिए विभाग से मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग मरामत की सिर्फ प्राकलन तैयार कर छोड़ दिया है वहीं रोशना रंगामाटी ग्रामीण जलापूर्ति योजना से रांगामाटी पंचायत को पानी सप्लाई देनी है परंतु रेलवे की कुछ मुद्दा होने के कारण काम बंद थी।

जबकि रेलवे का मुद्दा दूर होने के बाद भी काम बंद कर दी गई है वहीं बरमसिया,डुगडुगिया गांव संवेदक की सिर्फ लापरवाही के कारण वहां सप्लाई पानी नहीं पहुंच रही है वही हाल हर घर जल नल योजना के तहत लगी जलमीनार की है खैराटूंडा पंचायत के बुधनडीह नीमटांड जमुआकला शिमरबेडा माघगोपाली पंचायत के झरना जामतारा पंचायत के पीड़िटांड़,जामतारा विद्यालय के पास लगी जलमिनार सिर्फ दिखावे के लिए खड़ी है इन जलमीनारों में एक बाल्टी भी पानी नहीं मिल रही है वहां के लोग पीने की पानी के लिए मोहताज हो रहें है यह समस्या को पूर्व में जिला परिषद की बैठक में उठाए विभाग के अधिकारी के साथ साथ गिरिडीह उपायुक्त को लिखित शिकायत की गई परन्तु अबतक सामाधान नहीं हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.