गावां पुलिस ने 5 पिकअप वेन से 20 मवेशि6यों को किया बरामद।
SHIKHAR DARPANSaturday, April 06, 2024
0
गावां,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले के गावां थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पिकअप वैन से लगभग 20 मवेशियों को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गावां थाना पुलिस थाना मोड़ के पास वहन जाँच कर रही थी कि इसी दरमियान पुलिस ने बिहार से गिरिडीह की ओर जा रहे 5 पशु लोड पिकअप वाहन को पकड़ा जिसमे लगभग 20 मवेशी लोड थे।सभी पिकअप वेन को तलाशी के बाद थाना ले आया गया।वही पकड़े गए वाहन चालक ने पूछताछ में बताया कि वाहन में सभी दुधारू गाय और बछड़ा लोड है। बाद में थाना प्रभारी के निर्देश पर सभी पशुओं को पशु चिकित्सक के बाद जांच कराया गया जहां दुधारू पशु होने की बात कही गयी। थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि सभी पशु दुधारू होने के कारण उसे मुक्त कर दिया गया है। सभी पशु को गिरिडीह के एक दूध खटाल ले जाया जा रहा था। पशुओं को चिकित्सक से भी जांच कराई गई है, जिसमें सभी पशु दुधारू पाए गए।