Type Here to Get Search Results !

शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर गिरिडीह एसपी ने पीरटांड़ का किया दौरा ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बुधवार को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पीरटांड़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित बूथ नम्बर 320 करमाटांड़,362,नौकनियां 364, चतरो,356 सोबरनपुर,360 बंदगांवा,361 बंनसिमरी गम्हारा,367 सोहरैया,328 आंगनबाड़ी भवानंद समेत अन्य कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ डुमरी सुमित कुमार,पीरटांड़ थाना प्रभारी, खुखरा थाना प्रभारी के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

बूथों का निरीक्षण करने के दौरान एसपी दीपक शर्मा ने संबंधित एसडीपीओ और थाना प्रभारी को सुरक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया।साथ ही बूथों में सारी व्यवस्था जैसे पेयजल, बिजली, साफ-सफाई समेत अन्य तमाम सुविधा की जानकारी लेकर इसे ठीक करने की बात कही।इसके बाद इनामी नक्सली मिसिर बेसरा  के गांव मदनाडीह में भी विजिट करते हुए लोगों का अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की तथा लोगों को प्रेरित किया कि वह निर्भीक होकर तथा भय रहित  वातावरण में अपना मतदान करें।जिसके बाद गिरिडीह एसपी ने पीरटांड़, खुखरा, हरलाडीह, में अर्धसैनिक बलों के रहने हेतु भवन का भी भौतिक निरीक्षण किया।और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.