गुरहा में शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में लगी आग,लाखो की संपत्ति जल की हुई राख।
SHIKHAR DARPANWednesday, April 10, 2024
0
बिरनी,शिखर दर्पण संवाददाता।
बिरनी प्रखंड क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत के गुरहा में मंगलवार की देर रात करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से कई घर जल कर राख हो गया। आग की लपटों को देख हो हल्ला करने पर एकत्रित हुए ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की एक घर में लगी आग दूसरे घर में भी फैल गई जिससे धूमन महतो, जलेश्वर प्रसाद वर्मा एवं गोवर्धन महतो आदि का घर जल कर राख हो गया। इस आगलगी में गोवर्धन महतो का दो बकरी एक बकरी का बच्चा, एक बछड़ा जल कर मर गया, साथ हीं हजारों रुपए का पुआल, चावल, गेहूं, कपड़े एवं जरूरी कागजात समेत कीमती जेवर जल कर खाक हो गया। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामलखन वर्मा, भवानी प्रसाद वर्मा, बबलू वर्मा, इंद्रदेव वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है।