Type Here to Get Search Results !

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप एक्टिविटी के तहत समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी बीपीओ/बीआरपी/सीआरपी व अन्य के साथ बैठक संपन्न।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप एक्टिविटी के तहत समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी बीपीओ/बीआरपी/सीआरपी व अन्य के साथ बैठक आयोजित किया गया। तथा सभी संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कैंपस एम्बेसडर को निर्वाचन प्रणाली, मतदान के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी कैंपस एम्बेसडर को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया।

साथ ही बताया गया कि मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर अथवा स्वयं Voter Helpline App के माध्यम से अपना एवं अपने परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है, का जाँच कर सकते हैं, यदि किसी व्यक्ति अथवा उनके परिवार के अन्य अर्हतायुक्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नही है तो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही बताया गया कि मतदाता सूची में किसी प्रकार का संशोधन अथवा वोटर कार्ड बदलने हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप के महत्व, c-VIGIL App एवं Fake News की पहचान हेतु वेबसाईट व अन्य माध्यमों की जानकारी दी।

उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, अपडेट या अपना नाम अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में देखने के लिए Voter Helpline App या Voter Service Portal से जांच कर संतुष्ट होने की बात कही। उन्होंने इलेक्टोरल रोल में नाम दर्ज होने के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि मताधिकार का प्रयोग कर हम अपने प्रतिनिधि चुनते हैं यह एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना है। कोई मतदाता छूटे नहीं इसके लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं। सभी लोगों से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाया गया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ, एपीओ, सभी बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.