पालगंज में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दो दिवसीय मथुरासिनी पूजा संपन्न।
SHIKHAR DARPANWednesday, April 03, 2024
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता
पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज में बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दो दिवसीय मथुरासिनी पूजा संपन्न हो गया । प्रतिमा विसर्जन में माहुरी वैश्य मंडल के महिला पुरूष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभा यात्रा से पहले विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।शोभा यात्रा पूजा स्थल राजागढ मैदान से निकाली गई जो पूरे गांव के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ राजसरोवर तक गयी जहां पंडित प्राण बल्लभ भक्त के मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा विसर्जित की गई ।
यहां यह बता दें कि पहले दिन रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया था।जहाँ एक से बढ़कर एक भजन और झांकी मंडली द्वारा सुंदर झांकी दिखाई गई । कार्यक्रम में आशीष राम, प्रह्लाद राम ,दुखन राम,गौरव राम,रंजीत राम, धीरज स्वार्थी, गोपाल राम,गोलू राम,आकाश गुप्ता,नितेश राम , अशोक राम,शिव प्रसाद राम,अमन कुमार, आशुतोष राम, अंकित गुप्ता, सुरेश चरणपहाडी, मनोज राम समेत माहुरी समाज के सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।