बेंगाबाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर दो पिकअप वेन से लगभग दो लाख अठावन हजार रुपये किया जब्त।
SHIKHAR DARPANMonday, April 01, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
सोमवार की अहले सुबह गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बिहार से जमुई जिला होकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने के उद्देश्य से छोटे मालगाड़ियों द्वारा छोटे- छोटे टुकडो में अनाधिकृत तौर पर रुपया भेजा जा रहा है। गिरिडीह एसपी ने बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह को निर्देश दिया कि इन वाहनों की तलाशी करें।
जिसके बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना के सामने सभी वाहनो का सघन जांच पुलिस बल एवं उड़नदस्ता दल के द्वारा किया गया। इसी क्रम में पिकअप वेन BR09GC- 0995 एवं पिकअप वेन BR09GC-0744 को छोटकी खरगडीहा से बेंगाबाद की ओर आते हुए देखकर रोका गया एवं जांच किया गया तो दोनो वाहन के चालकों के पास से रुपये बरामद हुए। दोनों पिकअप वेन से 2,58,710 (दो लाख अठावन हजार सात सौ दस रुपये)जब्त किए गए।बरामद रुपये को विधिवत जप्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।