एसडीपीओ के नेतृत्व में भरकट्टा ओपी क्षेत्र में छापेमारी दौरान साढ़े तीन टन समेत पिकअप वाहन जब्त।
SHIKHAR DARPANMonday, April 01, 2024
0
बिरनी,शिखर दर्पण संवाददाता।
गुप्त सूचना के आधार पर सरिया बगोदर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी टीम का गठन कर बीते रात्रि समय करीब दस बजे डुमरूवा स्थित प्राथमिक विद्यालय भातुडीह के पक्की सड़क पर औचक वाहन चेकिंग लगाकर वाहन चेकिंग के क्रम में देखा गया।एक पिकअप वाहन पुरनीडीह बड़ाकर नदी पुल होते हुए।आ रहे थे।जिसको मेरे द्वारा एवम सशस्त्र बल के द्वारा लाइट की रोशनी देकर रोकने का इशारा किया।लाइट की रोशनी और पुलिकर्मियों को देखते हुए,उतक पिकअप वाहन के चालक अपनी वाहन को पुलिस वाहन के सो मीटर दूरी पर खड़ा करके के चालक और अन्य एक व्यक्ति बैठा वाहन खड़ी करके भागने लगा।जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने के लिए पिछा किया गया।
परन्तु चालक ओर व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।एसडीपीओ एवं सशस्त्र बल के द्वारा उत्क पिकअप वाहन को चेक करके देखा गया,की पिकअप वाहन में साढ़े तीन टन कच्चा कोयला लदा था।वहां पर रुककर पिकअप वाहन लदा कच्चा कोयला की दावेदारी हेतु इंतजार किया गया।लेकिन कोई भी कागजत वैध नहीं मिला,गुप्त रूप से पता चला कि उत्क पिकअप वाहन संख्या डब्लू बी 41 एच 3222 में लदा कच्चा कोयला को बहादुर साव पिता महेंद्र साव,जयदेव साव,पिता स्व परमानंद साव दोनो राजमानिया थाना बिरनी के द्वारा कई बार ले जाया जाता है।उसके बाद जब्ती सूची तैयार करके वाहन में लदा कच्चा कोयला विवधत जब्त किया गया।इन दोनो अभियुक्तों के खिलाफ अन्य संलिप्त विरुद्ध दर्ज किया गया।वाहन मालिक का नाम सत्यापन किया जा रहा है।तथा प्राथमिकी अभियुक्त व्यपारी दोनो अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।छापेमारी दल में शामिल एसडीपीओ धनंजय राम,पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन,भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज,आरक्षी रामेश्वर राम औऱ बिरजू राम थे।