नगरनिगम पहुंचे माले नेता राजेश सिन्हा 36 वार्डो में पेयजल की समस्या के विषय से दिया उप नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन।
SHIKHAR DARPANMonday, April 01, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
रविवार को माले नेता राजेश सिन्हा ने 36 वार्डो में पेयजल की समस्या के विषय पर उपनगर आयुक्त के नाम एक ज्ञापन दिया,माले नेता ने कहा कि गिरिडीह नगरनिगम क्षेत्र में 36 वार्ड है, सभी वार्डो में पेयजल की समस्या है,सुबह - शाम नगरनिगम के सभी वार्डो में पानी रोज मिलना चाहिए था तो दो चार दिन अंतराल में आता है सप्लाई पानी।सिन्हा ने कहा कि जो भी संवेदक होंगे उन्होंने सुबह- शाम पानी देने का एग्रीमेंट करवाया होगा, किंतु एक टाईम भी पानी नही मिल रहा है,अर्थात नगरनिगम के संवेदक जान बूझ कर ऐसा कर रहे है,अब सवाल आता है कि हरेक महीने में कितना पानी का बिल आम आदमी को भेजा जाता है,जब पानी नही तो बिल भी नही लेना चाहिए नगरनिगम के,यदि आम जनता को पानी नसीब नही हो पा रहा है तो इस गड़बड़ झाला पर अफसर को एक्शन में आना चाहिए था,जनता के सवालों पर माले हमेशा आगे वाली लाइन में खड़ा मिलेगा।
इधर वार्ड बीस के कमरसाली में साल भर पहले नगरनिगम ने टीम भेजकर सर्वे भी किया था कि सही में बहुत दिक्कत है लोग नाले का पानी पीने को मजबूर है,नहाने को मजबूर है,कुछ महिला पुरुष आए थे,नगरनिगम की टीम और पीएचडी का टीम ने एक साल पहले कहा था कि डीप बोरिंग करवाएंगे किंतु आज तक नही हुआ इस बात का भी लिखित संज्ञान दिए है।सिन्हा ने कहा की अचार संहिता अभी है सभी विभाग चुनाव में समय दे रहे है जायज भी है,किंतु मूलभूत सुविधा खतम कर के अचारसंहिता का बहाना कोई लेते है यह बात पचाने के लायक नहीं है,चुनाव के दरम्यान अचार संहिता में नेता भले पीछे रहेंगे किंतु जनता को आगे किया जाएगा,जनता का मूल भूत सुविधा को देना होगा, कोई बहाना नही चलने देंगे।मौके पर अगुवाई नौसाद आलम, नसरउद्दीन,रिंकू और यूसुफ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के पेयजल की समस्या को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले करेंगे बड़ा आंदोलन,उपस्थित थे उर्मिला देवी,प्रमिला देवी, नसीबा बानो,सेबुन खातून, गीता देवी रूबी परवीन,मिट्ठू अंसारी ,आदि दर्जनों सदस्य थे।