Type Here to Get Search Results !

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा प्रखंड कार्यालय, सिरसिया स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयर हाउस को खोला गया।इसके अलावे उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वीवीपीएटी हॉल, बीयू हॉल के साथ आवश्यक विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वेयर हाउस गेट पर लगाये गये सील की जांच करते हुए परिसर में प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर व कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायरबाॅक्स मशीनों की जाँच करते रहने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशलुंडी, डिस्पैच सेंटर व विवाह भवन का निरीक्षण किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महेशलुंडी डिस्पैच में उपलब्ध व्यवस्थाओं की वस्तुस्तिथि का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि समेत निर्वाचन कार्यालय के कर्मी व पुलिस पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.