गिरिडीह में माँ मथुरासिनी के पूजनोत्सव पर माहुरी छात्रावास से निकाली गई भव्य शोभायात्रा/पूर्व विधायक ने शोभायात्रा में शामिल लोगों पर किए पुष्पवर्षा।
SHIKHAR DARPANMonday, April 01, 2024
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह शहरी क्षेत्र में सोमवार को माहुरी समाज के कुल देवी माँ मथुरासिनी के पूजनोत्सव पर माहुरी छात्रावास भण्डारीडीह से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे समाज के हज़ारों महिला,पुरूष,बच्चों के साथ साथ समाज के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।यह शोभायात्रा माहुरी छात्रावास से निकल कर टॉवर चौक,कालीबाड़ी,शिवमुहल्ला, गद्दी मुहल्ला से गुजरी जहा इस अवसर पर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, मकतपुर के पास शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा किया गया। तथा साथ ही शीतल पेयजल भी लोगो के बीच वितरण किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक के अलावे दीपक स्वर्णकार,बीरेंद्र वर्मा,कन्हैया ओझा,अशोक केशरी,अजित राम,सिंकू सिन्हा,प्रकाश दास,सुरेश सिन्हा,दीपक शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपष्ठित थे।
इस शोभायात्रा में शामिल लोगों को बधाई देते हुए पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा,यह माहुरी समाज की यह परंपरा सैकड़ो वर्षो से कायम है। इनका इतिहास भी बहुत कठिनाई से भरा है। कालांतर में मुगल आक्रांताओं का आतंक जब हमारे अखण्ड भारत पर शुरू हुआ और जबरन धर्म परिवर्तन कराने लगे,उस प्रलयकारी समय मे भी यह समाज झुका नही और न ही कमजोर हुआ।उन्होंने अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए विभिन्न प्रान्तों में जा बसे।परंतु सनातन धर्म की रक्षा के लिए उसके आगे झुकना स्वीकार नही किया।और अपने सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार का कार्य जारी रखा।हमारा गिरिडीह और इसके आसपास के प्रखंडो में यह समाज के बहुतायत लोग बसते है।इन सभी क्षेत्रों के विकास में इनका अभूतपूर्व योगदान रहता है।मैं माँ मथुरासिनी माता से यह आशीर्वाद मांगता हूं कि आपकी असीम कृपा हम सभी पर बनी रहे,और हमारा सनातन धर्म पुनः एक फिर से विश्व के पटल पर एक वट वृक्ष की तरह अपनी परंपरा की जड़े को मजबूत कर सके।